UP Board Exam Date 2024:- हैलो दोस्तों अगर आप यूपी के छात्र है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर आ रही है यूपी बोर्ड ने 2024 मे होने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है । जी हा अपने बिल्कुल सही सुन UP Board ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है यूपी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट upmsp.edu.in पर यह जानकारी शेयर की है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है ।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यह भी कहा है की इस बार यूपी बोर्ड मे साल 2024 की 10वी व 12वी परीक्षा मे 55 लाख 08 हजार 206 विधयार्थी बैठगे । 10वी की परीक्षा 22 फरवरी को हिन्दी के पेपर से होगी जबकि दूसरी पारी मे वाणिज्य का पेपर होगा इन्टर की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी तथा दूसरी पारी मे सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी ।
UP Board Exam Time Table 2024
UP Board की 10वी और 12वी की परीक्षा एक साथ 22 फरवरी से शुरू होंगी तथा 09 मार्च तक चलेंगी इसको लेकर यूपी बोर्ड ने पूरा शेडयूल भी जारी कर दिया है । 10वी व 12वी की परीक्षा दो पारियों मे होगी पहली पारी सुबह 08:00 बजे से 11:45 तक संचलित की जाएगी तथा दूसरी पारी दोपहर 02 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
हम आपको बात दे की यूपी निर्वाचन आयोग ने विभाग से परीक्षा का पूरा शेडयूल माँगता था अब यूपी बोर्ड ने पूरी जानकारी निर्वाचन विभाग को दे दी है तथा 09 मार्च तक परीक्षयाए चलेंगी । यूपी मे लोकसभा चुनाव अब 09 मार्च के बाद ही होंगे यूपी बोर्ड ने अबकी बार नकल पर सख्ती दिखाई है जिससे यूपी बोर्ड परीक्षा मे 03 लाख छात्र घट गए है ।
UP Board Secretary Dibyakant Shukla ने यह जानकारी दी है की 2024 की परीक्षा मे हाई स्कूल के 55 लाख 08 हजार 206 विधयार्थीयो का पंजीकरण हुआ है वही इंटरमीडिएट परीक्षा मे 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है ।
UP Board 10th and Intermediate Exam Date 2024
UP Board 10th Exam की पहली परीक्षा 22 फरवरी से हिन्दी विषय के साथ शुरू होंगी तथा दूसरी पारी मे वाणिज्य की परीक्षा होगी परीक्षा का समय हमने आपको बात दिया है वही इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पारी मे सैन्य विज्ञान और दूसरी पारी मे सामान्य हिन्दी के साथ शुरू होंगी ।
Last Exam of 10th and intermediate Exam 2024
10वीं की परीक्षा में अंतिम पेपर इलेक्ट्रीशियन, डिजास्टर मैनेजमेंट, साइना सिस्टम रिपेयर और प्लम्बर का होगा। जबकि 12वीं की परीक्षा का अंतिम प्रश्नपत्र संस्कृत, कृषि गणित तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र(कृषि भाग-2 के लिए) होगा।
UP Board Exam Date Sheet 2024
यूपी बोर्ड 2024 की डेट शीट आ चुकी है अब हम जानते है की डेट शीट कैसे निकले:-
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
- अब आपको वह पर UP Board Exam Date Sheet 2024 का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
- अब आपको वह पर क्लिक करना होगा ।
- अब आप अपनी एग्जाम शीट देख सकते है ।