Realme 12 Pro 5G Plus Launch In India: धमाकेदार फीचर और 5000MAH बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया फोन,जानिए कीमत

Realme 12 Pro 5G Plus:- Realme ने अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है कंपनी ने 5G Modal मे अपने दो नए फोन लॉन्च किए है Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro 5G + लॉन्च किए है । रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज मे 120x सुपरजुम के साथ सोनि का IMX890 OIS सेंसर और पेरीस्कोप टेलीफोट लेंस दिया गया है । ये दोनों डिवाइस सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर मे Available है ।

अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक बार इस फोन के Specification and Fetures को जरूर देख ले कंपनी ने इस फोन की कीमत भी बतादी है । इस फोन की भारतीय मार्केट मे बिक्री 06 फरवरी से शुरू होंगी ।

Overview for Realme 12 Pro 5G Plus Phone

Phone Name Realme 12 Pro and Realme 12 Pro 5G Plus
Launch Date 29 January 2024
Market Available 06 February 2024
Battery 5000MAH
Official Website www.realme.com

Realme 12 Pro 5G Plus Phone Specification and Features

Processor:- Realme 12 Pro को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है वहीं Realme 12 Pro 5G+ को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया है ।

Display:- Realme 12 Pro Series को 6.7 इंच FHD+ OLED ProXDR डिस्प्ले, 120Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Spalling Rate और 950nits तक पीक Brightness के साथ लाया गया है ।

RAM:- इस फोन का पहले मॉडल 8GB RAM और 128GB Storage के साथ आता है वहीं इसी फोन का दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है

Camera:- Realme 12 Pro+ को 550MP Sony IMX890 Primary Camera, 32MP OV64B पेरीस्कोप टेलीफोट कैमरा और 8MP Ultra vide Angel लेंस और 32MP Front कैमरा दिया गया है ।

Battery:- Realme 12 Pro Plus की बैटरी की क्षमता 5000Mah की है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है ।

Realme 12 Pro 5G Plus Mobile Phone Price In India

इस मोबाईल को दो अलग-अलग मॉडल मे लॉन्च किया गया है Realme 12 Pro की कीमत 25,000 रुपए से शुरू है और Realme 12 Pro 5G Plus की शुरुआती कीमत 31,000 रुपए से शुरू है । इस मोबाईल फोन को आप 06 फरवरी से फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल्स से खरीद सकते है ।

Leave a Comment