एल्विश यादव भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर है और आज इन्हे हर कोई जनता है और इन्हे लोग राव साहब कह कर पुकारते है अभी इन्होंने बिग बॉस भी जीता था 

लेकिन ये यूट्यूबर एक बार फिर से मुश्किलों मे घिरता हुआ दिखाई दे रहा है आज तक के अनुसार नोएडा पुलिस ने इन्हे सांप के जहर मामले मे गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मे इन्हे कोर्ट म भी पेश किया जाएगा 

वैसे आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एल्विश यादव पर पहले भी सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगा था और  पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार भी कर लिया था  लेकिन इन्हे बाद में छोड़ दिया गया 

लेकिन अब दुबारा से इन पर आरोप लगे है और पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार भी कर लिया है और इन्हे जल्द कोर्ट मे भी पेश किया जा सकता है अभी पुलिस इनसे पूछताछ कर  रही है 

कोर्ट मे भी अपना फैसला देते हुए इन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है यानि इनकी समस्याए बढ़ने वाली है अभी इस केस मे पुलिस ने 05 और लोगों को गिरफ्तार किया है 

क्या है पूरा मामला

बता दें की 17 फरवरी को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर तंज कसा और और इसके लिए 6 सदस्यी टीम गठित हुई और एल्विश  ने कहा की पुलिस ने सड़कों पर बैठे सपेरों को गिरफ्तार किया  

जानकारों के अनुसार सांपों के जहर सप्लाई करने वाले एल्विश  पर पुलिस ने कई धारों के तहत केस लगाया है इनमे एनडीपीएस 8,20,27 ए, 30,32 है अगर एल्विश दोषी होते है तो उन्हे 20 साल तक की सजा हो सकती है