दोस्तों इस दुनिया मे ऐसे सवाल भी है जिन्हे शायद ही हम जानते हो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही सवाल लेकर आए है 

आज हम जानेंगे की क्या मच्छरों के भी मुहँ मे दांत होते है जी हा क्या मच्छरों के भी दांत होते है आज हम इसी के बारे मे बाँट करेंगे तो चलिए शुरू करते है

इस पूरी दुनिया मे मच्छरों की तीन हजार प्रजातिया है मच्छर भी दो प्रकार के होते है मादा और नर मादा मच्छर एक बार मे 300 अंडे देती है 

नर मच्छर सिर्फ 10 दिन ही जीते है वही मादा मच्छर 08 सप्ताह तक जीते है मच्छरों को इंसानों का खून काफी अच्छा लगता है इंसानों मे भी ये "0" Group वालों को ज्यादा काटते है

मच्छर इंसानों का खून चूसने से पहले अपने शरीर मे एंटी-कौयगुलेंट बनाता है ताकि खून हवा के संपर्क मे आने पर जमे नहीं 

अब हम जानते है की क्या सही मे मच्छरों के दांत होते है? तो उत्तर है हाँ मच्छरों के एक नहीं बल्कि पूरे 47 दांत होते है । 

वैज्ञानिक यह मानते है की पहले मच्छर इंसानों का खून नहीं पीते थे उन्मे यह बदलाव धीरे-धीरे शुरू हुआ था मच्छरों की कई प्रजाति है 

वहीं हम आपको बता दे की माखियों के महूँ मे दांत नहीं होते है वे भोजन को सिर्फ चुस्ती है जिसका कार्य इनकी जीभ करती है