दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून मे शुरू होने वाला है जिसका की क्रिकेट फैंस को बहुत इंतजार है
अब आईसीसी ने इसके लिए शेडयूल भी जारी कर दिया है T-20 World Cup 01 जून से शुरू होगा तथा 29 जून तक चलेगा इस बार 20 टीमे हिस्सा ले रही है
अब सभी की नजरे भारत और पाकिस्तान के मैच के ऊपर है अब सभी यह जानना चाहते है की आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब होगा
क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच दुनिया के सबसे बड़े मैचो मे से एक है जिसके लिए की पूरी दुनिया के लोग इंतजार करते है
भारत और पाकिस्तान मैच केवल दो टीमों के बीच ही नहीं बल्कि दो भावनाओ के बीच खेला जाता है यह मैच एक त्योहार की तरह है
आईसीसी के शेडयूल से मिली जानकारी के अनुसार IND vs PAK Match 09 जून को खेला जाएगा यह मैच न्यूयॉर्क मे होगा
इस बार के वर्ल्ड कप की मेजबानी यूसए और वेस्ट इंडीज कर रहे है पहला मैच इन दोनों के बीच ही खेला जाएगा
भारत के इस वर्ल्ड कप मे कुल 04 मैच होंगे भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगा तथा अंत कनाडा के साथ होगा
Learn more