आज के जमाने मे आईफोन को कौन नहीं जानता है लगो इस मोबाईल फोन के दीवाने रहते है आपको पता होगा की आईफोन चाइना मे बनता है
लेकिन अब आईफोन भारत मे बनने शुरू होने वाले है इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है अब भारत का खुद का आईफोन होगा
टाटा कंपनी ने ताइवान की एक कंपनी के साथ एक डील पर हस्ताक्षर किए है हम आपको बता दे की यह डील पिछले साल ऑक्टोबर मे हुई थी
ताइवान की इस कंपनी का एक प्लांट बेंगलुरू मे है जहां पर कंपनी आईफोन आईफोन का Producation करती है इस कंपनी के प्लांट पर 10000 से ज्यादा लोग काम करते है
यह कंपनी भारत मे आईफोन बिजनेस से निकलना चाहती है और टाटा इसे खरीदना चाहती है यह डील फिक्स होने के बाद यह कंपनी पूरी तरह से इंडियन मार्केट से बाहर हो जाएगी
ताइवान की इस कंपनी ने 2008 मे भारत मे कदम रखा था उस समय यह इलेक्ट्रानिक्स समान बनती थी इसके बाद कंपनी आईफोन मॉडल Production करने लग गई
अगर ऐसा होता है तो चीन को बहुत बाद नुकसान होगा एक रिपोर्ट के मुताबिक चाइना के 35% आईफोन अकेला भारत मे खरीदे जाते है
अगर एक हिसाब से देखा जाए तो दुनिया के लगभग सभी देश चाइना पर अपनी आत्मनिर्भरता कम कर रहे है ऐसे मे चाइना को नुकसान होगा
टाटा कंपनी का तमिलनाडु मे एक प्लांट है उस प्लांट पर कंपनी आईफोन का मैटल बैकबोन बनती है साथ ही कंपनी चिप भी बनती है