अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा चल रही है इस बीच अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा छेत्र मे मोजूद राम नाम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है ,। इस पेड़ पर भगवान राम का नाम उभरा हुआ है

असल मे यह पेड़ कतीरा का है जो भारतीय उपमहादीप यानि भारत,इंडिनेशिया,श्रीलंका मे पाया जाता है भारत मे यह पेड़ अरावली श्रंखला मे पाया जाता है इसकी त्वचा चिकनी रहती है 

आयुर्वेदक बताते है की इस पेड़ का उपयोग आयुर्वेदिक औषधि बनाने मे किया जाता है इस पेड़ का वर्णन आयुर्वेद मे भी है स्थानीय भाषा मे इस पेड़ को "रामनाम" के पेड़ के नाम से जाना जाता है 

इस पेड़ को क्षेत्रों के हिसाब से अलग -अलग नाम से जाना जाता है आयुर्वेद मे इसे कतीरा,कतीला कहा जाता है इस पेड़ का वानस्पतिक नाम स्टरकुलिया यूरेंस रोक्स्ब है 

यह पेड़ मध्यम आकार का पर्णपती पेड़ है इसकी उचाई 49 फिट है इसकी छाल चिकनी,रेशेदार और मोटी होती है इसके फल पकने पर फुट जाते है इस पेड़ के कई लाभ है  

इस पेड़ का इस्तेमाल शुक्राणु हीनता दूर करने, नपुंसकता खत्म करने कब्ज मिटाने, भूख बढ़ाने, सूजन को कम करने, खासी को दूर करने आदि मे किया जाता है 

इस कतीरा पेड़ का उपयोग सौन्दर्य मे भी किया जाता है इसके अलावा इसका प्रयोग कागज, कपड़ा और फाइबेर बनाने मे भी किया जाता है यह पेड़ अब लुप्त होने की कगार पर है