T20 World Cup 2024:- आप सभी को पता ही की इस साल जून मे T20 World Cup 2024 खेला जाएगा इस बार के वर्ल्ड कप की मेजबानी USA और West indies करेंगे इस वर्ल्ड कप मे कुल 55 मैच खेले जाएंगे T20 World Cup 2024 का आगाज 01 जून को यूसए और कनाडा के मैच से शुरू होगा । वही 26 और 27 जून को सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे तथा फाइनल 29 जून को बारबाडोस मे खेला जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का भी ऐलान किया गया है ।
T20 World Cup 2024 Schedule जारी कर दिया है इस वर्ल्ड कप मे भारत के कुल 04 मैच होंगे भारतीय टीम के मैच आयरलैंड, पाकिस्तान, यूसए और कनाडा के साथ रखे गए है भारतीय टीम के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क मे होंगे तथा आखिरी मैच फ्लोरिडा मे खेला जाएगा ।
इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मैच
भारतीय टीम को ग्रुप A मे पाकिस्तान,आयरलैंड,यूसए और कनाडा के साथ रखा गया है वही इस वर्ल्ड कप का सबसे धमाकेदार मैच भारत और पाकिस्तान का मैच 09 जून को होगा जो की न्यूयॉर्क मे खेल जाएगा इस मैच का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है भारत इस फॉर्मैट मे अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलगा और अपने ग्रुप का लास्ट मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी ।
Indian Team Schedule T20 World Cup 2024
- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क, 05 जून 2024
- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 09 जून 2024
- भारत बनाम यूसए, न्यूयॉर्क, 12 जून 2024
- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा, 15 जून 2024
ऐसा रहने वाला है T20 World Cup 2024 का फॉर्मैट
इस साल टी-20 वर्ल्ड कप यूसए और वेस्टइंडीज मे खेल जाएगा इसमे कुल 20 टीमे हिस्सा लेगी इन सभी टीमों को 5-5 के 04 ग्रुप मे बाटा गया है हर ग्रुप की टॉप-2 टीमे सुपर-8 मे एंट्री करेगी इसके बाद इन सभी टीमों को 4-4 के 02 ग्रुप मे बात जाएगा इन ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमे सेमी-फाइनल मे एंट्री करेगी उसे बाद इन टीमों मे से दो टीमे फाइनल मे भिड़ेगी ।
T20 World Cup 2024 Group
- Group-A: India, Pakistan, Ireland, Canada, USA
- Group-B: England, Australia, Namibian, Scotland, Oman
- Group-C: Newzland, West Indies, Afghanistan, Uganda, Papua new Gini
- Group-D: South Africa, Sri Lanka, Bangladesh, Netherlands, Nepal