Google Map: पेट्रोल और डीजल का खर्चा होगा कम, गूगल मैप्स लेकर आ रहा है ये जबरदस्त फीचर

Google Map:- आज कल गूगल मैप्स का उपयोग आप सभी करते होंगे आपको कभी ना कभी इसकी जरूरत पढ़ी होगा दुनियाभर के लोग रास्ता खोजने के लिए इस गूगल मैप्स का यूज करते है अब गूगल इस ऐप्स मे एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है जिससे की आपके पैसे और समय की काफी बचत होगी हम आपको बता दे की गूगल नए साल पर ‘फ्यूल एफीशिएंट रूटिंग’ फीचर इस गूगल मैप्स मे ला रही है । आपको बता दे की इस फीचर को ऑक्टोबर 2021 मे ही लॉन्च कर दिया गया था तब इसे सिर्फ अमेरिका, कनाडा समेत अन्य देशों मे लॉन्च की था लेकिन अब इसे भारत मे भी लॉन्च किया जाएगा ।

पर्यावरण को बचाने मे मिलेगी मदद

गूगल इस फीचर को भारत मे अगले साल 2024 मे लॉन्च करेगी इस फीचर से टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों को चलाने मे मदद मिलेगी इससे उनका पैसा और टाइम दोनों बचेगा यह फीचर आपको आपके गंतव्य तक पहुचाने के लिए ऐसा रास्ता बताएगा जिसमे काम ट्राफिक हो और आपकी गाड़ी के इंजन से कौनसा रास्ता सही रहेगा उसे भी बताएगा गूगल कंपनी AI की मदद लेकर सड़क की उचाई और ट्रेफिक के हिसाब से सही रूट बताएगी इस फीचर की मदद से 2.4 मिलियन मेट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साएड एमिशन को कम किया है ।

लोकेशन को समझने मे मदद करेगा यह फीचर

गूगल मेप मे अनजान लोकैशन को समझने के लिए ‘Address Description’ फीचर जोड़ रही है इस फीचर के तहत जब कोई व्यक्ति आपको लोकेशन सेंड करेगा तो कंपनी उस लोकेशन के आस पास की 5 लेण्डमार्क और फेमस जगह को आपको दिखाएगी ताकि आप आसानी से अपने गतव्य स्थान तक पहुच पाए

Leave a Comment