IPO News Today: पैसा रखिए तैयार कल से आ रहे है 6 नए आईपीओ यहाँ देखिए पूरी जानकारी

IPO News Today:- अगर आप भी सोच रहे है की आप किस आईपीओ मे पैसे लगाए तो हम आपके लिए 6 नए ऐसे आईपीओ लेकर आए है जो की कल से खुल रहे है इन आईपीओ मे आप इन्वेस्ट कर सकते है आज हम जानेगे की वो कौनसे आईपीओ है जो की कल से खुलने जा रहे है ।

ipo news

Kay Cee Energy & Infra IPO

के सी एनर्जी एण्ड एनफरा की प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 28 दिसम्बर (गुरुवार) को सदस्यता के लिए खुलेगी और मंगलवार 02 जनवरी तक खुली रहेगी ।

Akanksha Power and Infrastructure IPO

आकांक्षा पावर एण्ड इंटरआस्ट्रक्चर की प्रारमाभिक सार्वजनिक पेससकश (आईपीओ) बुधवार 27 दिसम्बर को सदस्यता के साथ खुलेगी और यह शुक्रवार 29 दिसम्बर को बंद होगी ।

HRH Next Services IPO

HRH Next Services की प्रारम्भिक पेशकश (आईपीओ ) 27 दिसम्बर को सदस्यता से के साथ खुलेगा और यह शुक्रवार 29 दिसम्बर तक खुलेगी ।

Manoj Ceramic IPO

मनोज सिरेमिक की प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 27 दिसम्बर (बुधवार) को सदस्यता के साथ खुलेगा और यह शुक्रवार 29 दिसम्बर तक खुलेगी ।

Shri Balaji Valve Components IPO

श्री बालाजी वैल्व कॉमपोनेन्टस की प्रारम्भिक पेशकश (आईपीओ) 27 दिसम्बर को सदस्यता के साथ खुलेगी और 29 दिसम्बर 2023 तक जारी खुली रहेगी ।

ALKK Pipes and Polymers IPO

ALKK Pipes and Polymers की प्रारम्भिक (आईपीओ) 26 दिसम्बर को खुलेगी और गुरुवार 28 दिसम्बर को बंद होगी

What Is IPO (आईपीओ क्या है )

आईपीओ की पूरा नाम Initial Public Offering होता है यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमे किसी भी प्राइवेट कंपनी अपने स्टॉक को खुले बाजार मे मे निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया जाता है । हम आपको बता दे की यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता जो मार्केट मे अपने शेयरो को बेचने के लिए जाती है कोई भी कंपनी जब आईपीओ जारी करती है तो वह अपने शेयर का प्रचार करती है और इन्वेस्टर्स को अपने शेयर खरीदने का मौका देती है । कंपनी अलग अलग माध्यम से निवेशकों को अपने शेयर उपलब्ध करवाती ताकि वह उनको खरीद सके ।

How to Invest in IPO (आईपीओ मे निवेश कैसे करे)

अगर आप आईपीओ मे निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसे समझना होगा क्योंकि बिना सोचे समझे इसमे निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है । इसके लिए आपके पास एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप एक स्टॉकब्रोकर होना चाहिए जो की आईपीओ की सेवा देता हो आपको आईपीओ की हर खबर पर अपडेट रहना होगा आईपीओ की पूरी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट, न्यूज पेपर आदि से प्राप्त कर सकते है ।

यहा आपको सिर्फ सूचना दी जा रही है निवेशक के रूप मे पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले ।

Leave a Comment