हैलो दोस्तों गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है और ये हर समय कुछ ना कुछ लॉन्च करती रहती है Google अब ऐसी टेक्नॉलजी लॉन्च करने जा रहा है जो की आप की हर समस्या का समाधान करेगी 

हम बात कर रह है गूगल के Genini Ai की जो बिल्कुल इंसानों की तरह सोचता व समझता है तथा आप इसे एक इंसान की तरह यूज मे ले सकते है 

Gemini Ai गूगल ने Chat Gpt को टक्कर देने के लिए बनाया है यह LLM यानि लार्ज लैंवेज मॉड्यूल पर बनाया गया है Google Gemini AI  को जून मे I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इवेंट पर टीज किया था 

इस AI को तीन वर्जन मे लॉन्च किया गया है इसका सबसे छोटा वर्जन Nano है जो की ऑफलाइन मे भी काम करेगा इसका सबसे बेहतर वर्जन Google Gemini AI Pro है जिसमे आपको इस AI के पूरे फीचर मिल जाएंगे

गूगल ने बताया है की यह बिल्कुल एक इंसान की तरह काम करता है और सोचता है आप इसका इस्तेमाल करके अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते है 

अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की हम इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे तो चलिए जानते है की आप इसका इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते है । 

इस Google Gemini AI का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Google Bard AI पर जाना होगा इसके बाद आपको वह से लॉगिन करना होगा इस तरह आप इस New Google Gemini AI का इस्तेमाल कर सकते है ।

यह AI एक मल्टीमॉडल टूल की तरह काम करता है यानि यह आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है यह AI टेक्स्ट, कोड, इमेज, विडिओ और ऑडिओ को आसानी से समझ सकता है ।

यह AI आपकी हर समस्या का समाधान कर सकता है लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल हो तो यह अभिशाप भी बन सकता है तो आप इसका सही इस्तेमाल करिए हमे आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा