Corona Update:- कोरोना वायरस जिसने भारत समेत पूरी दुनिया मे कहर मचाया था लेकिन दुनिया ने इसका डटकर सामना किया तथा इस पर विजय प्राप्त की और 1.5 साल तक सब खुच ठीक रहा है लेकिन अब कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार डराने लगी है भारत के दक्षिण मे स्थित राज्य केरल मे पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के 115 नए मामले दर्ज किये गए है । अब केरल मे कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,749 हो गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह कहा है की इससे डरने की कोई भी जरूरत नहीं है ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट से मिले आकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह 08 बजे तक देशभर मे कोविड के कुल मामले 142 रिकॉर्ड किये गए है इनमे से 115 मामले केरल मे दर्ज किये गए है ।
कोविड -19 की टेस्टिंग मे बढ़ोतरी
सरकार ने कोविड टेस्टिंग संख्या मे बढ़ोतरी कर दी है और बचाव को लेकर अपनाए जाने वाले सभी कदमों को सख्त कर दिया है सरकार ने कहा है की नवम्बर मे भी Covid-19 के मामले बढ़े थे लेकिन तुरंत इस पे एक्शन लिया और इसे कंट्रोल मे कर लिया गया ।
सोमवार को आए थे 111 मामले
हम आपको बता दे की सोमवार को कोरोना के 111 मरीज सामने आए थे इसके बाद संख्या बढ़कर 1634 हो गई ।