IPL 2024 Auction:- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसम्बर 2023 को दुबई मे हुआ इस बार आईपीएल मे खिलाड़ियों पर जबरदस्त पैसों की बारिश हुई इस बार आईपीएल के कई रिकॉर्ड भी टूटे है । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमीन्स इस बार के सबसे महेंगे खिलाड़ी बने उन्हे अपने बेस प्राइस से भी ज्यादा रकम मे खरीद गया है स्टार्क को कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपए मे खरीदा वही संराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमीन्स को 20.50 करोड़ रुपए मे खरीदा यह आईपीएल के इतिहास मे पहली बार हुआ जब कोई प्लेयर्स इतना महंगा बिका है आपको नीचे सभी बिके हुए खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है ।
IPL Auction 2024 Players List
आईपीएल मिनी ऑक्शन मे सबसे पहले बोली रोवमैन पॉवेल पर लगी उसके बाद ब्रुक और हेड जैसे प्लेयर्स का नंबर आया इस बार आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया है:-
- रोवमैन पॉवेल (7.40 करोड़ , राजस्थान रॉयल्स
- हैरी ब्रुक (4 करोड़, दिल्ली कपिटल्स
- ट्रेविस हेड (6.80 करोड़, संराइजर्स हैदराबाद
- वानीदु हसारंगा (1.50 करोड़, संराइजर्स हैदराबाद
- रचिन रवींद्र (1.80 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
- शार्दूल ठाकुर (4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
- अजमतुल्लाह उमरजई (50 लाख, गुजरात टाइटन्स
- पैट कमीन्स (20.50 करोड़, संराइजर्स हैदराबाद
- गेराल्ड कोएतजी (5 करोड़, मुंबई इंडियंस
- हर्षल पटेल (11.75 करोड़, पंजाब किंग्स
- डेरील मिचेल (14 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
- क्रिस वोक्स (4.20 करोड़, 4.20 करोड़, पंजाब किंग्स
- ट्रिस्टन स्टब्स (कोलकता नाइट राइडर्स, 50 लाख
- केएस भरत (50 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स
- चेतन सकारिया (50 लाख, कोलकता नाइट राइडर्स
- अलजारी जोसेफ(11.50 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- उमेश यादव (5.80 करोड़, गुजरात टाइटन्स
- शिवम मावी (6.40 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
- मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़, कोलकता नाइट राइडर्स
- जयदेव उनदकट (1.6 करोड़, संराइजर्स हैदराबाद
- दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़, मुंबई इंडियंस
- शिवम दुबे (5.80 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
- यश दयाल (05 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- सुशांत मिश्रा (2.20 करोड़, गुजरात टाइटन्स
- आकाश सिंग (20 लाख, संराइजर्स हैदराबाद
- कार्तिक त्यागी( 60 लाख, गुजरात टाइटन्स
- रसिक सलाम डार (20 लाख, दिल्ली कपिटल्स
मिचेल स्टार्क ने खेले है अब तक दो सीजन
स्टार्क को गुजरात ने खरीदने का प्रयास किया लेकिन अंत मे केकेआर ने इन्हे अपनी टीम मे ले लिया स्टार्क ने अब तक आईपीएल के दो सीजन खेले है स्टार्क ने दोनों ही सीजन मे बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके अलावा हाली मे हुए वर्ल्ड कप 2023 मे भी मिचेल स्टार्क ने कुल 16 विकेट अपने नाम किये है ।
भारतीय जमीन पर खेलने का है अनुभव
स्टार्क को भारत मे खेलने का बहुत अनुभव है इन्होंने कई ग्राउन्ड पर क्रिकेट खेल है स्टार्क ने भारतीय जमीन पर इस साल वर्ल्ड कप भी खेल है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है इस आईपीएल सीजन मे स्टार्क काफी खतरनाक साबित हो सकते है ।
पैट कमीन्स को खरीदने के लिए हुई जद्दोजहद
पैट कमिसन इस सीजन के दूसरे सबसे महेंगे खिलाड़ी रहे इन्हे संराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ रुपए मे खरीदा कमीन्स को खरीदने के लिए बंगलोरे ने खूब प्रयास किया लेकिन अंत मे बाजी हैदराबाद ने मार ली पिछेल सीजन यह दिल्ली का हिस्सा रह चुके है तब उन्हे दिल्ली ने 15.5 करोड़ रुपए मे खरीद था । कमिसन ने इस साल जून मे अपनी टीम Austrelia को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जितया और फिर भारत को हराकर वनडे विश्व कप जीता ।
अबकी बार आईपीएल मे कौनसा प्लेयर सबसे महंगा बिका
इस बार मिचेल स्टार्क सबसे महेंगे खिलाड़ी रहे उन्हे कोलकता ने 24.75 करोड़ रुपए मे खरीदा
इस बार IPL Auction 2024 कहा पर हुआ था
अबकी बार आईपीएल ऑक्शन दुबई मे कोका कोला जगह पर हुआ