OnePlus 12 India Launch Date: One Plus 12 इंडिया मे जल्द होगा लॉन्च

OnePlus 12 India Launch Date:- हैलो दोस्तों वन प्लस मोबाईल इंडिया समेत पूरी दुनिया मे लॉन्च होने को तैयार है जी हा सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है की OnePlus 12 इंडिया समेत पूरे वैश्विक स्तर पर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है । यह बताया जा रहा है की यह फोन चीन मे 05 दिसम्बर 2023 को लॉन्च किया जाएगा अब आपके मन मे यह सवाल या रहा होगा की यह फोन भारत मे कब लॉन्च होगा तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की यह फोन भारत समेत पूरी दुनिया मे जनवरी 2024 तक लॉन्च हो जाएगा ।

हम आपको यह बात दे की यह फोन चीन मे आधिकारिक तौर पर 05 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा इस फोन आपको 2K Resolution Display, 4,600 nits की Peak Brightness, Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा अगर आप फोन के शोकिन है तो यह फोन आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि इस फोन मे आपको कई दमदार फीचर मिलेंगे अब लोग इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है ।

OnePlus 12 Features and Specifications

आपको हम बता दे की इस फोन मे आपको कई शानदार फीचर मिलने वाले है हाली मे कंपनी ने एक टीज़र जारी किया जिसमे यह बताया जा रहा है की इस फोन 4,500 nits तक की प्रभावशाली ब्राइटनेस है जो की साधारण फोन 2,600 से ज्यादा है । कंपनी ने यह भी बताया है की इस फोन मे 2K ओरिएंटल स्क्रीन है और 24GB रैम और 1TB तक की स्टोरज विकल्प है ।

OnePlus 12 Camera Specifications

अब हम बात करते है इस फोन मे कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की तो इस मोबाईल फोन मे ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा की व्यवस्था है इसमे 48 Megapixel Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 Megapixel Sony LYT -808 कैमरा है जो की 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा ।

OnePlus 12 Launch Date

हम आपको यह बात दे की यह फोन चीन मे 05 दिसम्बर को चीन मे 2:00 बजे कंपनी की 10वी वर्षघाट पर लॉन्च किया जाएगा । यह चीन मे लॉन्च होने के 01 महीने के बाद भारत समेत पूरे संसार मे लॉन्च कर दिया जाएगा ।

OnePlus 12 Design

one Plus 12 को Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 Soc द्वारा संचालित किया गया है इसकी डिजाइन गेमिंग लवर के लिए खास बनाई गई है यह स्मार्टफोन ColorOS 14 पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है ।

OnePlus 12 Price

अब हमने यह तो जान लिया है की यह फोन बहुत जल्दी लॉन्च होने वाला है लेकिन अब बात आती है की मार्केट मे इसकी शुरुआती कीमत क्या है अभी कंपनी के सूत्रों से जो जानकारी मिली उसके हिसाब से इस फोन की शुरुआती कीमत 56000 रुपए से शुरू है ।

Leave a Comment