sbi amrit kalash fd Scheme: SBI ने निकाली एक खास योजना, सिर्फ 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा है 7.60% ब्याज

SBI Amrit Kalash FD Scheme:- हैलो दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसी स्पेशल FD स्कीम लॉन्च की थी जिसमे सिर्फ आपको 400 दिनों के निवेश पर 7.60% का ब्याज मिल रहा है अब यह स्कीम कुछ ही दिनों मे बैंक हो जाएगी यह स्कीम एक रेगुलर कस्टमर के साथ साथ सीनियर सिटिजन के बड़ी काम की है । यह स्कीम रेगुलर कस्टमर को 7.10% और सीनियर सिटिजन को 7.60% का ब्याज ऑफर कर रही है । आज हम इस Scheme की पूरी जानकारी देखेंगे तो चलिए शुरू करते है ।

SBI Amrit Kalash Scheme Deposit Last Date

State Bank Of India (SBI) ने इस स्कीम को 15 फरवरी 2023 को लॉन्च किया था और इसकी अंतिम तारीख 15 अगस्त 2023 थी लेकिन अब लोगों के अनुभव को देखते हुए इस योजना को अब 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दिया है ।

SBI Amrit Kalash Yojana: Interest Rate

SBI की इस स्कीम के तहत रेगुलर कस्टमर को 7.01% का ब्याज दर मिल रही है और सीनियर सिटिजन को इस स्कीम के तहत 7.60% का ब्याज दर मिल रहा है ।

SBI Amrit Kalash FD Scheme: Benefit

  • यह योजना डमेस्टिक कस्टमर और NRI मतलब बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी
  • इस स्कीम मे कस्टमर Deposit स्कीम का ब्याज चाहे तो हर महीने, तीन महीने या फिर आधे साल मे ले सकता है
  • Amrit Kalash Scheme मे आप लोन Facility भी ले सकते है
  • Amrit Kalash FD मे डिपॉजिट स्कीम को आप नए तरीके से बना सकते है या पहले से पुरानी एफ़डी है तो उसमे Renew कर सकते है ।

Amrit Kalash Scheme: Tax

इस स्कीम के अनुसार अगर आप इनकम टैक्स स्लैब मे आते है तो आपको टैक्स भरना पड़ेगा अगर आप चाहते हो की Tax नहीं भरना पड़े तो आपको Income Tax Act के अनुसार 15G/15H का फॉर्म भरना होगा ।

Amrit Kalash SBI Scheme Apply Online

इस योजना मे भाग लेने के लिए आप अपने आस पास के SBI Bank मे जा सकते है या फिर Internet Banking की मदद से इस स्कीम मे निवेश कर सकते है ।

SBI Amrit Kalash FD: Required Documents

  1. सबसे पहले आपके पास एक Account Opening Form FD के लिए होना चाहिए
  2. KYC के लिए PAN Card, Aadhar Card, Voter ID
  3. बैंक पास बुक
  4. बैंक चेक बुक

Leave a Comment