Xiaomi SU7 Electric Car Price in India: xiaomi जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टीजर हुआ जारी, Tesla को देगी टक्कर

Xiaomi SU7 Electric Car:- मशहूर चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है लॉन्च करे से पहले कंपनी के सीईओ लेई जून ने इसका टीजर जारी कर दिया है । कंपनी अपनी नई ईवी लॉन्च करने से पहले 28 दिसम्बर को एक इवेंट का अनावरण करेगी ये इवेंट 28 दिसम्बर को बीजिंग मे दोपहर 02:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे ) से शुरू होगा इस लॉन्च इवेंट की स्ट्रीम आप Xiaomi के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते है । हम आपको बता दे की हाली ही ही मे शाओमी कंपनी ने चीन मे अपना नया वाहन SU7 पेश किया है इसका नाम इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे दो वेरिऐन्ट मे पेश किया गया है एक लिडार से लैस है वही दूसरा बिना लीडार के है ।

अन्तराष्ट्रिय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन का सरदार टेस्ला को माना जाता है एलेन मस्क की ईवी दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है अब टेस्ला कंपनी को नीचे उतारने के लिए Xiaomi कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार SU7 जल्द ही लॉन्च करें वाली है अब कंपनी ‘STRIDE’ Event का आयोजन कर रही है । इस इवेंट मे कंपनी अपनी नई कार के बारे मे पूरी जानकारी देगी ।

Xiaomi Company के सीईओ ने दी जानकारी

शाओमी कंपनी के मालिक लेई जून ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने ‘STRIDE’ Event के बारे मे जानकारी दी है । जून ने स्पष्ट कर दिया है की इस इवेंट मे इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं होगी बस उसके बारे मे जानकारी दी जाएगी ।

Xiaomi SU7 Electric Car Feature and Specification

हमे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार मे आपको बैटरी पैक, ऑटोमनॉमस सेल्फ-ड्राइविंग फीचर्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे फीचर मिलेंगे इस नई कार को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि ये शाओमी के IoT Products के साथ आसानी से कनेक्ट हो सके इस कार मे आपको कई जबरदस्त फीचर मिलेंगे ।

Xiaomi SU7 Electric car Top Speed

ये कार 3,000 mm व्हीलबेस, 19 और 20 इंच व्हील जैसे खूबियों के साथ मार्केट मे उतरेगी बेस मॉडल मे 220KW और AWD वरिएन्ट मे 495KW मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है । जो की जबरदस्त रेंज देंगे इसका कुल वजन 2,205 ग्राम होने की उम्मीद है इसमे लोअर वरिएन्ट की स्पीड लगभग 210 KMH होगी वही हाई वरिएन्ट की स्पीड 265 KMH की होगी ।

Xiaomi SU7 Electric car Engine

इसका इंजन RWD सिंगल मोटर इलेक्ट्रिक के साथ आएगा जो की 295bhp की पावर जनरेट करेगा और ऑल व्हील ड्राइव संस्करण 663bhp का उत्पादन करेगा ।

Xiaomi SU7 Launch Date in India

यह कार बहुत जल्द ही लॉन्च होगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार 2024 मे लॉन्च होगी .

Xiaomi SU7 Price in India

इस कार की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपए है तथा टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 39.3 लाख रुपए होगी ।

Xiaomi SU7 कब लॉन्च होगी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार 2024 मे लॉन्च होगी

Xiaomi SU7 Electric car की कीमत क्या होगी

इस कार की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपए है

Leave a Comment