Adani Power share price today: अदानी ग्रुप के शेयर बने रॉकेट, निवेशक हुए मालामाल

Adani Power share price today in Hindi:- हैलो दोस्तों आज हम एक और धमाकेदार आर्टिकल लेकर आए है Adani Power के शेयरों ने आसमन छु लिए है जी हा अदानी ग्रुप के शेयर रॉकेट की स्पीड मे बढ़ते ही जा रहे है जिससे निवेशकों को तगड़ा लाभ हो रहा है । अदानी पावर के शेयरों मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है कंपनी के शेयर आज 565 रुपए पर ट्रैड कर रहे है ।

अदानी शेयर मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है कंपनी के शेयर आज 4.98% बड़कर 565 रुपए पर जा पहुचे है शानदार तिमाही के बाद से ही अदानी ग्रुप के शेयरों मे तेजी देखने को मिल रही है । कंपनी का लाभ वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से नौ गुना बड़कर 6,594 करोड़ पहुच गया है ।

Adani Power Limited Introduction

अदानी पावर लिमिटेड अदानी समूह की एक कंपनी है जो विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है। इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है।

अडानी गोड्डा पावर झारखंड में 1,600 मेगावाट का प्लांट लगा रही है। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब सरकारों के साथ लगभग 9,153 मेगावाट के बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

List Of Major Plants of Adani Power in India

अब हम बात करने जा रहे है की अदानी पावर के मुख्य प्लांट्स कौन कौनसे है:-

  • Mundra Thermal Power Plant, Gujarat
  • Tiruvallur Thermal Power Plant, Tamil Nadu
  • Udupi Thermal Power Plant, Karnataka
  • Khargapur Thermal Power Plant, West Bengal
  • Shikharpur Thermal Power Plant, Maharashtra
  • Tiruppur Thermal Power Plant, Tamil Nadu
  • Mahan Thermal Power Plant, Chandrapur, Maharashtra

Adani Power Share Price Today in Hindi

Leave a Comment