ESic paramedical admit card 2023: ESIC पैरा मेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यह से कर सकेंगे डाउनलोड

ESIC Paramedical Admit Card 2023:- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ग्रुप सी पैरा मेडिकल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है । जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कीये है वह इसके लिए एडमिट कर डाउनलोड कर सकते है हम आपको बात दे की ESIC Paramedical Exam 10 दिसम्बर को सुबह 08:30 बजे से 10:30 तक आयोजित की जाएगी । वे सभी उम्मीदवार जिहोने इस भर्ती के लिए आवेदन किया तथा वह सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है ।

इसके लिए आपको अपने पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, पासवर्ड/Birth Date का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है तो चलिए हम इस आर्टिकल की मदद से जानते है की इसके लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ।

Basic Details ESIC Paramedical Exam

Organization Name Employees’ State Insurance Corporation
Article Name ESIC Admit Card Download
Application Start Date01 October
Last Date31 October
Apply Mode Online
Admit Card DateToday
Official Website esic.gov.in

ESIC Admit Card Download Details

जब आप (ईएसआईसी) के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी जो की नीचे दी गई है

  1. Candidate Name
  2. Exam Name
  3. Social Class
  4. Gender
  5. Roll.no.
  6. registration number
  7. exam date and day
  8. period of time
  9. Name and code of examination center

How To Download ESIC Admit Card 2023

हम आपको नीचे बताएंगे की आप कैसे एडमिट डाउनलोड कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • अब आपको एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
  • अब आपको अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा ।
  • इसके बाद आपको एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना है ।

ESIC Group C Exam Pattern 2023

इस परीक्षा मे पेपर 100 नंबर का होगा तथा उनके लिए 150 अंक निर्धारित कीये जाएंगे ये सारे प्रश्न आपको 02 घंटे मे करने होंगे इस परीक्षा मे Negative marking 0.25 अंक की दर से होंगे ।

ESIC पैरा मेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

ESIC पैरा मेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होंगे ।

ESIC पैरा मेडिकल भर्ती परीक्षा कब से शुरू होंगी

ESIC पैरा मेडिकल भर्ती परीक्षा 10 दिसम्बर सुबह 08:30 बजे से 10:30 तक आयोजित की जाएगी ।

Leave a Comment