Maharana Pratap Punyatithi 2024:आज है भारत के वीर शासक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि,जानिए इनका इतिहास

Maharana Pratap Punyatithi 2024:- भारत राजा और महराजाओ की धरती रही है यहाँ कई महान शासक हुए इन्ही मे से एक शासक महाराणा प्रताप है । महाराणा प्रताप का जन्म 09 मई 1540 को कुंभलगढ़ मे हुआ था और इनका निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था आज पूरा देश इनकी पुण्यतिथि मना रहा है भारत के इस महान शासक ने अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था इन्होंने मुगलों के साथ कई युद्ध भी लड़े और उन्हे पटखनी भी दी इस महान शासक को आज पूरा देश नमन करता है ।

वैसे तो भारत मे के इतिहास मे कई राजाओ का जिक्र होता है लेकिन महाराणा प्रताप एक वीर सम्राट और साहसी राजा थे महाराणा प्रताप एक महान योद्धा और कुशल राजा थे इन्होंने कई बार मुगलों से अपनी जनता की रक्षा की इन्होंने अपने मरते दम तक मुगलों के आगे अपना सिर नहीं झुकाया भारत देश के इस महान प्रतापी शासक को कोटी-कोटी प्रणाम ।

Maharana Pratap Biography in Hindi

महाराणा प्रताप एक साहसी राजा थे इनका जन्म 09 मई 1540 को उदयपुर के कुंभलगढ़ मे हुआ था इनके पिता का नाम उदयसिंह और माता का नाम जयवंता बाई था । महाराणा प्रताप का पूरा नाम प्रताप सिंह था और ये 1572 मे मेवाड़ की राजगद्दी पर बैठे महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की जनता और धरती की अपने मरते दम तक रक्षा की थी । महारणा प्रताप ने मुगल सम्राट अकबर के साथ कई युद्ध लड़े और उसे उन युद्धों मे हराया भी था महाराणा प्रताप मुगलों से लोहा लेने के साथ-साथ अपने परिवार के साथ जंगलों मे भी भटके यहाँ तक की घास की रोटी भी खाई लेकिन कभी भी मुगलों के आगे सिर नहीं झुकाया । भारत के इस महान शासक का देहांत 19 जनवरी 1597 को चावंड मे हुआ आज पूरा देश इस महान शासक की पुण्यतिथि मना रहा है ।

पूरा नाम प्रताप सिंह
उपाधि महाराणा
जन्म 09 मई 1540 (कुंभलगढ़)
मेवाड़ के शासक बने 1572 मे
पिता का नाम महाराणा उदय सिंह
माता का नाम जयवंता बाई
पत्नी का नाम अजब दे
पुत्र का नाम अमरसिंह

Maharana Pratap Quotes in Hindi (महाराणा प्रताप के विचार)

  • “सौ साल भेड़ की तरह जीने से शेर की तरह एक दिन जीना बेहतर है ।”
  • “मेरी माँ ने मुझसे कहा, ‘यदि तुम एक सैनिक हो, तो तुम एक जनरल बनोगे और अगर आप एक भिक्षु हो तो आप पोप बनेंगे मै एक चित्रकार था और पिकासो बन गया ।”
  • “एक सच्चा राजपूत कभी हर नहीं मानेगा,चाहे परिस्थित उसके विपरीत ही क्यों न हो”
  • “अपमान के साथ जीने की अपेक्षा गौरव के साथ मरना बेहतर है।”
  • “एक राजपूत के लिए युद्ध के मैदान मे मरना सम्मान की बात है, और अपमान का जीवन जिन मौत से भी बदतर है । “
  • “एक असली योद्धा की ताकत उसके हथियारों मे नहीं,बल्कि उसके अदम्य भावना मे निहित होती है ।”
  • “अगर मुझे अपनी मातृभूमि के लिए हजार बार भी मौत का सामना करना पड़े तो भी मुझे कोई अफसोस नहीं होगा ।”

Maharana Pratap Punyatithi Quotes

राजपुताने की आन है राणा,

राजपुताने की शान है राणा ।

वीरों के लिए पैगाम राणा,

भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा ।

साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,

वीरता का प्रतीक मेवाड़ी सरदार।

हिन्दुओ की शान है आज भी,

जिसका नाम है महारणा प्रताप ।

चढ़ चेतक पर तलवार उठा,

रखता था भूतल पाई को ।

राणा प्रताप सिर काट-काट,

करता था सफल जवानी को ।

महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था

महाराणा प्रताप का जन्म 09 मई 1540 को उदयपुर के कुंभलगढ़ मे हुआ था इनके पिता का नाम उदयसिंह और माता का नाम जयवंता बाई था ।

महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई थी

भारत के इस महान शासक का देहांत 19 जनवरी 1597 को चावंड मे हुआ था ।

Leave a Comment